पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जालौन। कोतवाली क्षेत्र में स्थित श्री बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोर हजारों की नगदी व चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर के पुजारी ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कही है।
बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर का ताला बुधवार रात चोरों ने तोड़ दिया। चोर मंदिर से चढ़ौती के रखे 20-30 हजार रुपये और चांदी के 500 ग्राम के तीन मुकुट को चुरा ले गए। मंदिर के पुजारी नायक चंद्र मिश्रा निवासी ओझा कस्बा जालौन ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर मौका मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह ने बताया कि दो, तीन संदिग्धों को उठाया गया हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
जालौन। कोतवाली क्षेत्र में स्थित श्री बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोर हजारों की नगदी व चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर के पुजारी ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कही है।
बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर का ताला बुधवार रात चोरों ने तोड़ दिया। चोर मंदिर से चढ़ौती के रखे 20-30 हजार रुपये और चांदी के 500 ग्राम के तीन मुकुट को चुरा ले गए। मंदिर के पुजारी नायक चंद्र मिश्रा निवासी ओझा कस्बा जालौन ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर मौका मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह ने बताया कि दो, तीन संदिग्धों को उठाया गया हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।