उरई(जालौन)। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन काफी गहमागहमी रही। कालपी और उरई नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए पांच नामांकन हुए जबकि सभासद पद के लिए 35 लोगों ने नामांकन किया। नगर पंचायत रामपुरा से अध्यक्ष पद पर एक नामांकन हुआ। जबकि कोटरा नगर पंचायत में सदस्य पद के लिए दो नामांकन हुए। जिले की चार नगर पालिका, छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के छह नामांकन और सभासद पद के लिए कुल 37 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए।
नगर पालिका परिषद कालपी में एसडीएम/निर्वाचन अधिकारी बाबू लाल के समक्ष सपा के हरिमोहन सिंह यादव व वीरेंद्र चौधरी, फैजाल अहमद व बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसनेही ओमरे ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि कल वाहिद अंसारी ने नामांकन दाखिल किया था। अब तक कालपी पालिकाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या पांच हो गई है। जबकि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र कुमार के समक्ष श्रीमती शकुन्लता देवी नागर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नगर पंचायत रामपुरा के लिए अध्यक्ष पद पर सपा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चतुर्भुज कोरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि सभासद पद के लिए नगर पालिका उरई में 18, कोंच में 10, कालपी में 4, जालौन में 3 व नगर पंचायत कोटरा में सभासद पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष पेश किया। जिले में आज पालिकाध्यक्ष पद के लिए पांच व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल एक नामांकन हुआ जबकि पालिका व नगर पंचायत सभासद पद के लिए जिले भर में कुल 37 नामांकन दाखिल किए गए।
नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया के आज तीसरे दिन अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशियों ने पर्र्चा खरीदे। वहीं
सदस्य पद के लिए 64 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे।
अध्यक्ष पद के लिए पर्चा खरीदने वालों में मानसिंह, गेंदालाल, जगदीश प्रसाद, मुन्ना लाल व कमलाकांत हैं। वार्ड नंबर चार के एक सदस्य ने आज अपना नामांकन कराया है। भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को पार्टी चुनाव सिंबल पर चुनाव लड़ ारही है। सपा और बसपा के प्रत्याशी बिना सिंबल के चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्हें मतदाताओं को समझाने में ज्यादा मेहनत करनी होगी।