{"_id":"80580","slug":"Jalaun-80580-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैग टीम ने ग्राम पहाड़गांव में जांच की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैग टीम ने ग्राम पहाड़गांव में जांच की
Jalaun
Updated Thu, 07 Jun 2012 12:00 PM IST
पहाड़गांव(जालौन)। मनरेगा के कामों में गोलमाल की जांच करने आई कैग टीम को ग्राम पहाड़गांव में फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिसे अस्वाभाविक माना जाये या धांधली की श्रेणी में रखा जा सके। जॉब कार्ड धारक मजदूरों से पूछताछ में कमोवेश संतोषजनक जबाब मिले। मेंड़बंदी, कच्छी, गूलों आदि का कराया गया कार्य भी टीम ने मौके पर परखा।
केन्द्र से आई कैग टीम का विकास खण्ड कोंच के गांव पहाड़गांव में धावा रहा, टीम मनरेगा के तहत कराये गये विकास के कामों की जांच करने आई थी। आते ही टीम ने प्रथमिक विद्यालय में डेरा डाला, ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने आनन-फानन ग्राम प्रधान तथा ग्राम रोजगार सेवक को सूचना दी तथा जॉब कार्ड धारकों को भी मौके पर बुला लिया गया। टीम में आये दो अधिकारियों ने अपने नाम बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने जॉब कार्ड धारकों रामबिहारी, ठाकुरदास, बलराम, राधाचरन, प्रेमनारायण पाल, श्याम खटीक, रामदास आदि से सघन पूछतांछ की। उन्होंने पूछा कि मजदूरी कितने दिन में मिलती है, कार्य मजदूरों से कराया जाता है या मशीनों से काम होता है। इस पर मजदूरों ने काम मजदूरों से कराया जाना बताया। टीम ने पूछा कि ग्रामसभा की खुली बैठकें होती हैं या नहीं तो ग्रामीणों ने खुली बैठकें होना बताया। एक मजदूर को साल में कितनी मजदूरी मिलने के सवाल पर मजदूरों का जबाब था कि दस से बारह हजार रूपये का काम मिल जाता है। टीम ने बड़ी ही बारीकी से जॉब कार्ड धारकों के कार्ड खंगाले तथा एक फॉर्म मौके पर भरवाया गया जिसमें जॉब कार्ड धारक की फोटो लगवाई गई व दस्तखत कराये गये। टीम ने जॉब कार्ड धारकों की माली हालत जानने की भी कोशिश की, उनके पास मकान कच्चा है या पक्का, बाईक है या नहीं, घर में कितने बालिग लोग हैं आदि के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर ग्राम प्रधान शांतिदेवी, पूर्व प्रधानपति मधुरचंद्र लोहिया, प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम भगत, श्यामाचरण, पंचायत मित्र मनोरमा शर्मा, श्रवण कुमार शर्मा, हर प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी ए के गुप्ता, चतुर्भुज अहिरवार, देवेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र उपाध्याय सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
पहाड़गांव(जालौन)। मनरेगा के कामों में गोलमाल की जांच करने आई कैग टीम को ग्राम पहाड़गांव में फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिसे अस्वाभाविक माना जाये या धांधली की श्रेणी में रखा जा सके। जॉब कार्ड धारक मजदूरों से पूछताछ में कमोवेश संतोषजनक जबाब मिले। मेंड़बंदी, कच्छी, गूलों आदि का कराया गया कार्य भी टीम ने मौके पर परखा।
केन्द्र से आई कैग टीम का विकास खण्ड कोंच के गांव पहाड़गांव में धावा रहा, टीम मनरेगा के तहत कराये गये विकास के कामों की जांच करने आई थी। आते ही टीम ने प्रथमिक विद्यालय में डेरा डाला, ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने आनन-फानन ग्राम प्रधान तथा ग्राम रोजगार सेवक को सूचना दी तथा जॉब कार्ड धारकों को भी मौके पर बुला लिया गया। टीम में आये दो अधिकारियों ने अपने नाम बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने जॉब कार्ड धारकों रामबिहारी, ठाकुरदास, बलराम, राधाचरन, प्रेमनारायण पाल, श्याम खटीक, रामदास आदि से सघन पूछतांछ की। उन्होंने पूछा कि मजदूरी कितने दिन में मिलती है, कार्य मजदूरों से कराया जाता है या मशीनों से काम होता है। इस पर मजदूरों ने काम मजदूरों से कराया जाना बताया। टीम ने पूछा कि ग्रामसभा की खुली बैठकें होती हैं या नहीं तो ग्रामीणों ने खुली बैठकें होना बताया। एक मजदूर को साल में कितनी मजदूरी मिलने के सवाल पर मजदूरों का जबाब था कि दस से बारह हजार रूपये का काम मिल जाता है। टीम ने बड़ी ही बारीकी से जॉब कार्ड धारकों के कार्ड खंगाले तथा एक फॉर्म मौके पर भरवाया गया जिसमें जॉब कार्ड धारक की फोटो लगवाई गई व दस्तखत कराये गये। टीम ने जॉब कार्ड धारकों की माली हालत जानने की भी कोशिश की, उनके पास मकान कच्चा है या पक्का, बाईक है या नहीं, घर में कितने बालिग लोग हैं आदि के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर ग्राम प्रधान शांतिदेवी, पूर्व प्रधानपति मधुरचंद्र लोहिया, प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम भगत, श्यामाचरण, पंचायत मित्र मनोरमा शर्मा, श्रवण कुमार शर्मा, हर प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी ए के गुप्ता, चतुर्भुज अहिरवार, देवेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र उपाध्याय सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।