{"_id":"80406","slug":"Jalaun-80406-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"सभासदी के दो नामांकन, अध्यक्ष पदों पर सन्नाटा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सभासदी के दो नामांकन, अध्यक्ष पदों पर सन्नाटा
Jalaun
Updated Wed, 06 Jun 2012 12:00 PM IST
उरई (जालौन)। नामांकन के पहले दिन चार नगर पालिका परिषदों, छह नगर पंचायतों में सिर्फ कालपी में सभासद पद के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया जबकि उरई में एक सभासद पद का पर्चा भरा गया।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष/सभासद पदों व नगर पंचायत अध्यक्ष सभासद पदों के लिए नामांकन के पहले दिन तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्रों की जमकर बिक्री हुई। कालपी पालिका परिषद के सभासद पद के लिए अब्दुल बाहिद कादरी ने एक मात्र नामांकन किया जबकि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी, रामकुमार ओमरे, रामसनेही ओमरे, एनुल हसन मंसूरी आदि ने 22 नामांकन सेट खरीदे। उरई, कोंच , जालौन नगर पालिका परिषद में नामांकन सेटों की बिक्री तो हुई लेकिन नामांकन किसी ने भी नहीं किया। इसी तरह नगर पंचायत ऊमरी, माधौगढ़, रामपुरा, नदीगांव, कदौरा, कोटरा से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं किया लेकिन यहां नामांकन पत्र दावेदारों ने जरूर खरीदे। उरई से श्रीमती कुसमा देवी पत्नी आत्माराम, सीमा बाल्मीकि पत्नी जीवन बाल्मीकि, शकुन्लता देवी ने पर्चे खरीदे।
जालौन प्रतिनिधि के अनुसार नगर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्षी के लिए दो तथा सदस्य पद के लिए 22 पर्चे बिके। नामांकन करने वालों ने अलग अलग बनाए गए चेंबरों में रिटर्निंग आफीसरों से अपने अपने वार्डों के लिए पर्चे खरीदे। यहां चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव लड़ने वालों ने अपनी अपनी टीम के साथ वार्डों का भ्रमण शुरू कर दिया है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एसके राय के निर्देशन पर कोतवाल संतोष कुमार, दरोगा रघुनाथ मौजूद रहे।
उरई (जालौन)। नामांकन के पहले दिन चार नगर पालिका परिषदों, छह नगर पंचायतों में सिर्फ कालपी में सभासद पद के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया जबकि उरई में एक सभासद पद का पर्चा भरा गया।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष/सभासद पदों व नगर पंचायत अध्यक्ष सभासद पदों के लिए नामांकन के पहले दिन तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्रों की जमकर बिक्री हुई। कालपी पालिका परिषद के सभासद पद के लिए अब्दुल बाहिद कादरी ने एक मात्र नामांकन किया जबकि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी, रामकुमार ओमरे, रामसनेही ओमरे, एनुल हसन मंसूरी आदि ने 22 नामांकन सेट खरीदे। उरई, कोंच , जालौन नगर पालिका परिषद में नामांकन सेटों की बिक्री तो हुई लेकिन नामांकन किसी ने भी नहीं किया। इसी तरह नगर पंचायत ऊमरी, माधौगढ़, रामपुरा, नदीगांव, कदौरा, कोटरा से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं किया लेकिन यहां नामांकन पत्र दावेदारों ने जरूर खरीदे। उरई से श्रीमती कुसमा देवी पत्नी आत्माराम, सीमा बाल्मीकि पत्नी जीवन बाल्मीकि, शकुन्लता देवी ने पर्चे खरीदे।
जालौन प्रतिनिधि के अनुसार नगर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्षी के लिए दो तथा सदस्य पद के लिए 22 पर्चे बिके। नामांकन करने वालों ने अलग अलग बनाए गए चेंबरों में रिटर्निंग आफीसरों से अपने अपने वार्डों के लिए पर्चे खरीदे। यहां चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव लड़ने वालों ने अपनी अपनी टीम के साथ वार्डों का भ्रमण शुरू कर दिया है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एसके राय के निर्देशन पर कोतवाल संतोष कुमार, दरोगा रघुनाथ मौजूद रहे।