उरई (जालौन)। डायरिया, हीटस्ट्रोक, बुखार व संक्रामक रोगों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज सैकड़ों मरीज जिला चिकित्सालय पहुुंच रहे हैं। रविवार को जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में लगभग 150 मरीज पहुंचे जिसमें 36 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया। लू से पीड़ित एक महिला को गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया। बाकी मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
भीषण गर्मी व लू ने अब लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। डायरिया, हीटस्ट्रोक, बुखार, पेटदर्द, उल्टी-दस्त का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में आज सुबह से ही डायरिया, बुखार, लू से पीड़ित मरीजों का तांता लगा रहा। आज दोपहर नया राम नगर निवासी गेंदा रानी (66) बिजली न आने के कारण गर्मी से बचने के लिए घर के दरवाजे पर बैठ गई तभी उसे लू लग गई। बेहोशी की हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे झांसी रेफर कर दिया।
इसके अलावा भर्ती होने वाले मरीजों में लहारियापुरवा निवासी श्रीमती सूरजमुखी (36), जीपुरा निवासी मनीष (15), मयंशी (1), इंद्रा नगर निवासी मोनू (12), श्रीकृष्णा (60), हिमांशु (2), कुठौंद निवासी कोमेश (15), बल्लभ नगर निवासी अलफाश (2), मुहाना निवासी पूर्वी देवी (8 माह), उमा (25), बघौरा निवासी राजेश (35), खुशी (सात माह), सदनपुरी निवासी आरिफ (20), राजेंद्र नगर निवासी श्रीमती उर्मिला (40), सादिब (50), काशीराम कालोनी निवासी सुषमा (28), खदानी निवासी किरन देवी (18), रंगोली निवासी विचार देवी (35), भरत चौक निवासी शाजिद (14), पिपरायां निवासी नित्या (3), आटा निवासी मालती (25), गिरथान निवासी श्यामा कुंवर (45), नया रामनगर निवासी संतोषी (38), तिलक नगर निवासी नेहा (14) आदि हैं।