उरई(जालौन)। तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव की रविवार को विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई। पांच से 11 जून तक अध्यक्ष, सभासद पदों के चार नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद पदों के प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। 12 जून को नामांकन पत्रों की जांच, 14 जून को वापसी और 15 जून को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 1 जुलाई को मतदान और सात जुलाई को मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा त्रिघटिया ने रविवार को यहां पत्रकारों को तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया जिले की चार नगर पालिका उरई, कोंच, कालपी, जालौन व छह नगर पंचायतों में नदीगांव, रामपुरा, माधौगढ़, ऊमरी, कोटरा, कदौरा में तीन जून से अधिसूचना जारी कर दी गई है। संबंधित क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी पांच जून को अधिसूचना जारी कर उसी दिन से नामांकन पत्रों की बिक्री
शुरू कर देंगे। 11 जून को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होगा। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 12 जून को 11 बजे से शुुरु होगी। 14 जून को 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 15 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। एक जुलाई को सुबह छह बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान व 7 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा त्रिघटिया ने बताया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष/सभासदों के नामांकन तहसील उरई में किए जाएंगे। जालौन पालिकाध्यक्ष पद का नामांकन एसडीएम न्यायालय कक्ष और व सभासद पद के नामांकन तहसील परिसर में होंगे। नगर पालिका परिषद कोंच के अध्यक्ष/सभासदों पदों का नामांकन तहसील परिसर में, कालपी पालिकाध्यक्ष/सभासद पद का नामांकन एसडीएम न्यायालय कक्ष्ज्ञ में होंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष/सभासद नदीगांव का नामांकन कोंच एसडीएम कक्ष , नगर पंचायत कदौरा का नामांकन एसडीएम कालपी के न्यायालय कक्ष व सभासदों का तहसील परिसर कालपी में किया जाएगा। कोटरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद का नामांकन एसडीएम उरई कक्ष में और सभासदों का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। नगर पंचायत ऊमरी, माधौगढ़, रामपुरा का अध्यक्ष/सभासदों का नामांकन बुंदेलखंड इंटर कॉलेज में किया जाएगा।