कोटरा/उरई (जालौन)। हफ्ता वसूली को दुकानदार के यहां गए हिस्ट्रीशीटर व उसके तीन साथियों को दुकानदारों ने एक जुट होकर दौड़ा लिया और हिस्ट्रीशीटर को दबोच कर थाना पुलिस को सौंप दिया। किराना व्यापारी ने हिस्ट्रीशीटर व उसके तीन साथियों के खिलाफ कोटरा थाना पुलिस को तहरीर दे दी है।
थाना व कस्बा कोटरा निवासी किराना व्यापारी आशाराम अग्रवाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे पिछले कई दिनों से कस्बे का ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश चिन्टाई तिवारी मोबाइल पर पांच हजार रुपए हफ्ता वसूली के मांग रहा था। उसने मना कर दिया तो रविवार की सुबह तकरीबन 11 बजे वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ दुकान पर आ धमका और रुपये की मांग की।
जब उसने रुपये देने से मना कर दिया तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। यह देख अन्य दुकानदार आ गए तो उसने धमकाया लेकिन दुकानदारों ने एक जुट होकर चिन्टाई को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके तीन साथी मौका पाकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि पकडे़ गए चिन्टाई पर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर जिला बदर की भी कार्रवाई की जा चुकी है।