उरई (जालौन)। अलग रह रही युवती ने अपने पति पर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने का आरोप लगाकर कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में उसने एक अन्य महिला को भी सह आरोपी बनाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रामनगर की मूल निवासी और इस समय लखनऊ के सेंटर 8 इंद्रा नगर में रहने वाली श्रीमती कमला देवी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 नवंबर 2011 को उसके पति लालजी त्रिपाठी एवं श्रीमती पचोखरा वाली उर्फ नीलम निवासी अजनारी ने रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर धोखाधड़ी कर उसकी खलिहान की तकरीबन दो बीघा जमीन कपट पूर्वक बेच दी। जब उसे पता चला तो उसने अपनी जमीन के पैसे मांगे। इस पर उसे जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।