कोंच (जालौन)। दो साल से जमीन उपलब्ध न होने से अधर में लटके 132 केवी के बिजलीघर के निर्माण की राह खुलती नजर आ रही है। सपा के नगर अध्यक्ष रहम इलाही कुरैशी ने बिजलीघर के निर्माण के लिए अपनी कैलिया बाईपास के पास पड़ी जमीन देने की घोषणा की है। एसडीएम एवं एसडीओ विद्युत ने जमीन देख ली है और बिजलीघर के निर्माण की दृष्टि से इसे मुफीद माना है। एकाध दिन में इसकी नाप-जोख करा कर स्वामित्व के हस्तांतरण की कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।
तकरीबन दो बर्ष पूर्व कोंच के लिये दो बिजलीघरों 132 केवी तथा 33केवी की स्थापना के लिये न सिर्फ मंजूरी मिली थी बल्कि निर्माण के लिये धन भी अवमुक्त कर दिया गया था, किंतु तमाम खोज के बाद भी जमीन की उपलब्धता नहीं हो पाने से निर्माण लटका था। रविवार को बिजली व्यवस्था को लेकर अधिकारी आपस में चर्चा कर रहे थे तभी सपा नगर अध्यक्ष रहम इलाही कुरैशी ने अधिकारियों से पेशकश की कि कैलिया बाईपास के पास पड़ी अपनी जमीन को वह बिजलीघरों के निर्माण के लिये दान देना चाहते हैं। एसडीएम मोहम्मद गफ्फार एवं एसडीओ विद्युत बाबूलाल गौतम, एसडीओ जल संस्थान आर सी पाण्डेय शहर के अन्य नागरिकों के साथ फटाफट मौके पर जा पहुंचे। जमीन देखने के बाद अधिकारी संतुष्ट दिखे, एसडीओ गौतम ने कहा है कि उक्त जमीन में 132 केवी का बिजलीघर बन जायेगा और कोंच के बाश्ंिादों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व बार संघ अध्यक्ष संतलाल अग्रवाल, कांग्रेसी नेता प्रमोद शुक्ला, जिला योजना समिति की पूर्व सदस्य रेनू चतुर्वेदी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अखिल वैद्य, बुंदेलखंड कांग्रेस के नेता मोहनदास नगाइच, सपा नेता सरनाम सिंह यादव, दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव, हाजी सेठ नसरूल्ला आदि ने सपा अध्यक्ष के इस कार्य की सराहना की है।