कोंच। नक्टी माता मंदिर के पास लगे स्लूज वाल्व को दो दिन पूर्व तोड़ दिये जाने के बाद से सुभाषनगर की वाटर सप्लाई ठप्प पड़ी है। इस समस्या को लेकर इलाकाई लोगों के साथ तमाम बच्चों ने रविवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया।
अंकुर दुबे, अंकू दीक्षित, रामगोपाल पाल, रामप्रकाश यादव, भुवनेन्दु दुबे, मोहितदेव यादव, राजवीर सिंह यादव, विजय सिंह पाल, अंकित दुबे, कल्लू द्विवेदी, संजीव सोनी, राकेश सोनी, देवेन्द्र बबेले आदि ने ज्ञापन देकर कहा कि कतिपय लोगों ने स्लूज वाल्व तोड़ दिया था जिससे सुभाष नगर के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है लिहाजा स्लूज वाल्व ठीक कराया जाए और इस बात की भी पुख्ता व्यवस्था की जाए कि दोबारा से कोई उसके साथ छेड़खानी न कर सके और जलापूर्ति व्यवस्था भंग न होने पाये। ब्यूरो