कोंच (जालौन)। दो मोहल्लों में पानी का विवाद सुलझता दिख रहा है। एसडीएम मोहम्मद गफ्फार के बुलावे पर इतवार को कोंच आये जल संस्थान के एसडीओ एवं इंचार्ज अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र पाण्डेय ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत के बाद इस बात पर रजामंदी जाहिर की है कि नक्टी माता मंदिर के पास लगा स्लूज वाल्व हटाया नहीं जाएगा बल्कि रामलला मंदिर पर स्थापित नलकूप संख्या 8 का ऑपरेटर स्लूज वाल्व की चाभी अपने पास रखेगा और बारी-बारी से दानों मुहल्लों सुभाषनगर व गांधीनगर को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराएगा। वैकल्पिक व्यवस्था में बजरिया वाट स्कूल के पास स्थापित नलकूप सं0 4 से भी सुभाषनगर को सीधी सप्लाई देने की व्यवस्था की जा रही है।
सुभाषनगर और गांधीनगर में कई दिनों से पानी के लिए जंग चल रही है। रविवार को एसडीएम के आवास पर अधिकारियों व जनता के कुछ लोगों ने काफी देर तक इस विकट समस्या पर मगजमारी की। बाद में अधिकारियों ने मौके का भी निरीक्षण किया, तमाम मंथन और विकल्पों पर चर्चा के बाद लब्बोलुआब निकला कि सुभाषनगर इलाके को बजरिया वाट स्कूल के पास बने जल संस्थान के नलकूप सं0 4 से सीधी वाटर सप्लाई सुनिश्चित कराने के लिये जल संस्थान लाइन जुड़वायेगा तथा एकाध घंटे पानी दिया जाएगा। इससे ज्यादा सप्लाई इसलिये भी संभव नहीं है क्योंकि उक्त नलकूप से ओवरहैड टैंक भरे जाने की व्यवस्था है। यह भी तय किया गया कि सालों से पानी से महरूम सुभाषनगर के बाशिंदों को पानी दिया जाना जरूरी है सो नक्टी माता मंदिर के पास लगाया गया स्लूज वाल्व हटाया नहीं जाएगा। आपरेटर के पास इसकी चाभी रहेगी और वही बारी-बारी से दोनों मुहल्लों को पानी का बंटवारा करेगा।
जल संस्थान के एसडीओ ने बताया कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पाने से पानी की आपूर्ति में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पांच दिन के भीतर दो नलकूपों पर नये स्टेबलाइजर लगा दिए जाएंगे जिससे वोल्टेज की समस्या से भी कुछ हद तक राहत मिल सकेगी। इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अखिल वैद्य, सपा के नगर अध्यक्ष रहम इलाही, पवन तिवारी, के के यादव आदि मौजूद रहे।