उन्नाव। लंबे समय से जलभराव से जूझ रहे वार्ड नंबर-10 पूरबखेड़ा के बाशिंदों ने निकाय चुनाव आते ही वोट मांगने वालों को सबक सिखाने का फैसला किया है। मोहल्ले के लोगों ने निकाय चुनाव का बहिष्कार कर बाहर एक बैनर टांग दिया है। इसमेें लिखा गया है कि जब तक जलनिकासी का स्थायी समाधान नहीं होता है तब तक यहां के लोग वोट नहीं देंगे। साथ ही वोट मांगने आने वालों को मोहल्ले में घुसने नहीं देंगे।
वार्ड नंबर-10 पूरबखेड़ा के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या जलभराव की है। मोहल्ले की हर गली में पानी भरा है। लोग घुटनों तक भरे पानी से निकलने को मजबूर हैं। क्षेत्र के मोनू, चन्द्रावती, आशा, अनिल, संजय, मिना, गीता, मंजू, राधा, विजय आदि ने बताया कि मलिन बस्ती होने के बाद भी विकास के नाम पर कुछ नहीं है। न पीने के लिए शुद्ध पानी है और न ही बिजली के खंभे। सड़कें खस्ताहाल हैं। विकास मोहन ने बताया कि जलभराव के बीच से निकलने में कई लोग अपनी टांगें तुड़वा चुके हैं। तरुण त्रिपाठी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने केवल चुनावी वादे ही किए। चुनाव आने पर केवल वोट मांगने के लिए यह लोग दिखते हैं। इसलिए मोहल्लवासियों ने निकाय चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। कहा कि जब तक जलनिकासी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता तब तक वोट नहीं डालेंगे। क्षेत्र के सुधीर, अशोक सिंह, विक्की व रामचन्दर ने बताया कि वोट मांगने वालों को इसी तरह ही सबक सिखाया जा सकता है।