उन्नाव। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की तीन घटनाओं में मां-बेटी समेत पांच लोगों के सिर फूटे। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माखी थाना क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही रंजिश शनिवार को संघर्ष में तब्दील हो गई। माखी थाना क्षेत्र के बिधनू गांव निवासी रामलाल और गरीबदास के बीच गांव के प्राथमिक विद्यालय मेें शिक्षामित्र के चयन को लेकर 2006 से विवाद है। रामलाल के मुताबिक योग्यता के बाद भी उसकी पत्नी का चयन नहीं किया गया जबकि फर्जी कागजात के आधार पर गरीबदास की पत्नी सुनीता का चयन कर लिया गया। रामलाल के मुताबिक शनिवार सुबह गरीबदास की पत्नी सुनीता उसकी पत्नी राजेश्वरी से गाली गलौज करने लगी। उसने विरोध किया। तभी गरीबदास, उसके पुत्र रमाकांत और रामनरेश ने लाठियों से उसे पीटना शुरू कर दिया। बचाव करने में उसकी पत्नी राजेश्वरी और बेटी सोनी भी घायल हो गई। मारपीट के बाद सभी भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर माखी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए रामलाल और उसकी पत्नी राजेश्वरी तथा बेटी सोनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष केएल पटेल ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है।
बारासगवर थाना क्षेत्र के पिपरहा गांव निवासी फुन्नी (30) पुत्र कृष्णकुमार का गांव के ही दयाराम साहू पुत्र रामभरोसे से खेत की मेड़ पर खड़े बबूल के पेड़ को लेकर काफी समय से विवाद था। शनिवार को दयाराम पेड़ काट कर अपने घर ले जा रहा था। जानकारी होने पर फुन्नी ने उसे रोका। फुन्नी का आरोप है कि दयाराम और उसके पुत्र शैलू ने उसके साथ मारपीट की। उसने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। औरास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में घूरे के विवाद में पड़ोसी नोखे पुत्र रामराज और सजीवन पुत्र बैजू ने पप्पू (22) पुत्र महेश को जमकर मारा-पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नोखे को हिरासत में लिया है।