उन्नाव। दलालों से परेशान भीड़ ने रेलवे आरक्षण खिड़की पर जमकर हंगामा किया। लाइन में लगे दलालों को खदेड़ दिया। सूचना पर सदर चौकी इंचार्ज पहुंच गए। भीड़ को काबू में करने के लिए लाठियां पटकीं। पुलिस को देख दलाल भाग निकले। बाद में लोगों को लाइन में लगवाकर आरक्षण शुरू कराए गए।
शनिवार सुबह 7 बजे आरक्षण केंद्र पर रिजर्वेशन कराने वालों की लंबी कतारें लगी थीं। काउंटर खुला नहीं था तभी कुछ दलाल आ गए और लाइन में आगे घुसने का प्रयास किया। आगे लगे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो वह गाली-गलौज करने लगे। इससे लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। यह देख दलाल वहां से खिसक गए। इसके बाद भी हंगामा होता रहा। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इस पर सदर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब लोग नहीं माने तो सिपाहियों ने लाठियां पटकनी शुरू कर दीं। इससे लोग घबरा गए और शांत हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें कतारबद्ध किया। तब जाकर आरक्षण शुरू हो सका। मालूम हो कि आरक्षण काउंटर पर हर समय दलालों का कब्जा रहता है। बाबुओं से सेटिंग करके तत्काल टिकट पहले ही बुक करा ली जाती है। आम आदमी को घंटों लाइन में लगने के बाद भी तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है। सूत्रों के मुताबिक, आरक्षण खिड़की पर मौजूद रहने वाले दलाल अधिकांश कानपुर के हैं। कानपुर में लंबी लाइन के कारण यह लोग यहां से अपना धंधा चलाते हैं।