उरई (जालौन)। नगर में कुइया रोड स्थित स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय परिसर में लोधी समाज की 111 गरीब कन्याएं विवाह बंधन में बंध गईं। लोधी उत्थान समिति ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया था।
समाजवादी पार्टी सांसद और मुख्य अतिथि घनश्याम अनुरागी ने समिति के रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए वर-वधु को आशीर्वाद दिया। उन्होंने स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय को अपनी निधि से दो लाख रूपए देने की भी घोषणा की।
शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जनातियों और बरातियों को संबोधित करते हुए सपा सांसद
ने कहा लोधी समाज का प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा खुशी की बात है पहले सिर्फ गरीब कन्याओं के ही सामूहिक विवाह होते थे। अब लोधी समाज ने भी गरीब से लेकर मध्यवर्गीय परिवारों के कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का प्रयास किया है। यह प्रयास अन्य समाज के लिए भी मिसाल बनेगा। सांसद ने कहा कि लोधी समाज को गरीब मेधावी लड़कियों तथा लड़कों के लिए समाज की ओर वजीफा देना शुरू करना चाहिए। बसपा के पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा लोधी समाज को शराब जुआ आदि व्यवसनों से जकड़े लोगों को भी इससे मुक्त कराने की कोशिश करनी चाहिए। लोधी समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष ओमप्रकास राजपूत लल्लू भइया ने कहा समिति को समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व पूरा करना चाहिए। संयोजक गिरजा चरण राजपूत ने समिति आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करेगी।
भाजपा के जिला संयोजक जगदीश महाराज, पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद्र निरंजन, गौरीशंकर वर्मा, भगवानदास राजपूत, किशोरी बापू आदि ने विचार व्यक्त किए। सामूहिक विवाह समारोह की अध्यक्षता गंगाचरण राजपूत, विशिष्ट अतिथि किशोरीलाल बापू, बृजेंद्र सिंह, महेंद्र पाल सिंह राजपूत, रोशन सिंह, वीर सिंह, खेमचंद्र प्रधान, बृजेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व ब्लाक प्रमुख डकोर सुर्दशन राजपूत के वरवधु को आशीर्वाद दिया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने की। इसके बाद धूमधाम से घोड़ों पर सवार होकर वर अपनी बारात लेकर समारोह स्थल पहुंचे। यहां लोधी समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत तथा समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, कार्यक्रम के संयोजक गिरजा चरण राजपूत, कार्यक्रम के अध्यक्ष किशोरी लाल बापू ने सभी दूल्हों को तिलक करके टीके की रस्म पूरी की। अनिल ने बिनीता, परमसुख को हमंती ने, राघवेंद सिंह को चंद्रवती जयमाल पहनाकर संग जीने मरने की कसमे खाई। गायत्री परिवार ने विवाह संपन्न कराया गया। इसके बाद उपहार देकर वर वधुओं को विदा किया गया। जनातियों व बारातियों का समिति की ओर से स्वागत किया गया।
लोधी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में सेठ मनीष अग्रवाल उर्फ काजू सेठ 111 नवविवाहिता दंपतियों को गृहस्थी शुरु करने के लिए एक एक गैस सिलेंडर चूल्हा आदि का उपहार दिया। जबकि वीरु राजपूत ने सभी वर वधुओं को एक एक बड़ी अटैची उपहार में दी। ग्राम ददरी के सभी ग्रामीणों की ओर से सभी वर वधुओं को कलश के पांच पांच बर्तन उपहार में दिए।
उरई (जालौन)। नगर में कुइया रोड स्थित स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय परिसर में लोधी समाज की 111 गरीब कन्याएं विवाह बंधन में बंध गईं। लोधी उत्थान समिति ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया था।
समाजवादी पार्टी सांसद और मुख्य अतिथि घनश्याम अनुरागी ने समिति के रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए वर-वधु को आशीर्वाद दिया। उन्होंने स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय को अपनी निधि से दो लाख रूपए देने की भी घोषणा की।
शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जनातियों और बरातियों को संबोधित करते हुए सपा सांसद
ने कहा लोधी समाज का प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा खुशी की बात है पहले सिर्फ गरीब कन्याओं के ही सामूहिक विवाह होते थे। अब लोधी समाज ने भी गरीब से लेकर मध्यवर्गीय परिवारों के कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का प्रयास किया है। यह प्रयास अन्य समाज के लिए भी मिसाल बनेगा। सांसद ने कहा कि लोधी समाज को गरीब मेधावी लड़कियों तथा लड़कों के लिए समाज की ओर वजीफा देना शुरू करना चाहिए। बसपा के पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा लोधी समाज को शराब जुआ आदि व्यवसनों से जकड़े लोगों को भी इससे मुक्त कराने की कोशिश करनी चाहिए। लोधी समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष ओमप्रकास राजपूत लल्लू भइया ने कहा समिति को समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व पूरा करना चाहिए। संयोजक गिरजा चरण राजपूत ने समिति आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करेगी।
भाजपा के जिला संयोजक जगदीश महाराज, पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद्र निरंजन, गौरीशंकर वर्मा, भगवानदास राजपूत, किशोरी बापू आदि ने विचार व्यक्त किए। सामूहिक विवाह समारोह की अध्यक्षता गंगाचरण राजपूत, विशिष्ट अतिथि किशोरीलाल बापू, बृजेंद्र सिंह, महेंद्र पाल सिंह राजपूत, रोशन सिंह, वीर सिंह, खेमचंद्र प्रधान, बृजेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व ब्लाक प्रमुख डकोर सुर्दशन राजपूत के वरवधु को आशीर्वाद दिया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने की। इसके बाद धूमधाम से घोड़ों पर सवार होकर वर अपनी बारात लेकर समारोह स्थल पहुंचे। यहां लोधी समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत तथा समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, कार्यक्रम के संयोजक गिरजा चरण राजपूत, कार्यक्रम के अध्यक्ष किशोरी लाल बापू ने सभी दूल्हों को तिलक करके टीके की रस्म पूरी की। अनिल ने बिनीता, परमसुख को हमंती ने, राघवेंद सिंह को चंद्रवती जयमाल पहनाकर संग जीने मरने की कसमे खाई। गायत्री परिवार ने विवाह संपन्न कराया गया। इसके बाद उपहार देकर वर वधुओं को विदा किया गया। जनातियों व बारातियों का समिति की ओर से स्वागत किया गया।
लोधी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में सेठ मनीष अग्रवाल उर्फ काजू सेठ 111 नवविवाहिता दंपतियों को गृहस्थी शुरु करने के लिए एक एक गैस सिलेंडर चूल्हा आदि का उपहार दिया। जबकि वीरु राजपूत ने सभी वर वधुओं को एक एक बड़ी अटैची उपहार में दी। ग्राम ददरी के सभी ग्रामीणों की ओर से सभी वर वधुओं को कलश के पांच पांच बर्तन उपहार में दिए।