विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jalaun News ›   लोधी समाज की 111 गरीब कन्याओं के हाथ पीले

लोधी समाज की 111 गरीब कन्याओं के हाथ पीले

Jalaun Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
उरई (जालौन)। नगर में कुइया रोड स्थित स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय परिसर में लोधी समाज की 111 गरीब कन्याएं विवाह बंधन में बंध गईं। लोधी उत्थान समिति ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया था।

समाजवादी पार्टी सांसद और मुख्य अतिथि घनश्याम अनुरागी ने समिति के रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए वर-वधु को आशीर्वाद दिया। उन्होंने स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय को अपनी निधि से दो लाख रूपए देने की भी घोषणा की।

शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जनातियों और बरातियों को संबोधित करते हुए सपा सांसद
ने कहा लोधी समाज का प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा खुशी की बात है पहले सिर्फ गरीब कन्याओं के ही सामूहिक विवाह होते थे। अब लोधी समाज ने भी गरीब से लेकर मध्यवर्गीय परिवारों के कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का प्रयास किया है। यह प्रयास अन्य समाज के लिए भी मिसाल बनेगा। सांसद ने कहा कि लोधी समाज को गरीब मेधावी लड़कियों तथा लड़कों के लिए समाज की ओर वजीफा देना शुरू करना चाहिए। बसपा के पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा लोधी समाज को शराब जुआ आदि व्यवसनों से जकड़े लोगों को भी इससे मुक्त कराने की कोशिश करनी चाहिए। लोधी समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष ओमप्रकास राजपूत लल्लू भइया ने कहा समिति को समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व पूरा करना चाहिए। संयोजक गिरजा चरण राजपूत ने समिति आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करेगी।
भाजपा के जिला संयोजक जगदीश महाराज, पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद्र निरंजन, गौरीशंकर वर्मा, भगवानदास राजपूत, किशोरी बापू आदि ने विचार व्यक्त किए। सामूहिक विवाह समारोह की अध्यक्षता गंगाचरण राजपूत, विशिष्ट अतिथि किशोरीलाल बापू, बृजेंद्र सिंह, महेंद्र पाल सिंह राजपूत, रोशन सिंह, वीर सिंह, खेमचंद्र प्रधान, बृजेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व ब्लाक प्रमुख डकोर सुर्दशन राजपूत के वरवधु को आशीर्वाद दिया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने की। इसके बाद धूमधाम से घोड़ों पर सवार होकर वर अपनी बारात लेकर समारोह स्थल पहुंचे। यहां लोधी समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत तथा समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, कार्यक्रम के संयोजक गिरजा चरण राजपूत, कार्यक्रम के अध्यक्ष किशोरी लाल बापू ने सभी दूल्हों को तिलक करके टीके की रस्म पूरी की। अनिल ने बिनीता, परमसुख को हमंती ने, राघवेंद सिंह को चंद्रवती जयमाल पहनाकर संग जीने मरने की कसमे खाई। गायत्री परिवार ने विवाह संपन्न कराया गया। इसके बाद उपहार देकर वर वधुओं को विदा किया गया। जनातियों व बारातियों का समिति की ओर से स्वागत किया गया।
लोधी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में सेठ मनीष अग्रवाल उर्फ काजू सेठ 111 नवविवाहिता दंपतियों को गृहस्थी शुरु करने के लिए एक एक गैस सिलेंडर चूल्हा आदि का उपहार दिया। जबकि वीरु राजपूत ने सभी वर वधुओं को एक एक बड़ी अटैची उपहार में दी। ग्राम ददरी के सभी ग्रामीणों की ओर से सभी वर वधुओं को कलश के पांच पांच बर्तन उपहार में दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें