कोंच। तंबाकू निषेध दिवस पर सामाजिक संस्था उम्मीद ने कस्बे में जागरूकता रैली निकाल कर व्यसन मुक्त समाज के निर्माण की अलख जगाई। संस्था ने एसडीएम को ज्ञापन देकर रैली और विचार गोष्ठियों के माध्यम से
तंबाकू आदि व्यसनों से समाज को मुक्त कराने के लिए ठोस कदम उठाने की पुरजोर मांग की।
शुक्रवार को उम्मीद संस्था के तत्वावधान में कस्बे में भारत माता मंदिर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल कार्यकता तंबाकू घर में आएगी तो बीबी भाग जाएगी आदि रोचक स्लोगन लिखे बैनर और प्लेकार्ड के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। उम्मीद संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष आदित्यराज फुलैला दिवांशु की अगुवाई में असित कुशवाहा, ब्रजेश याज्ञिक, नवीन कुशवाहा, मिस्टर फुलैला, अनुरूद्घ कुशवाहा, पंकज पटेल, पारसमणि अग्रवाल, भंजन पटेल, अवनीत गुर्जर, नीलेश कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा .ओपी. मुकेश, प्रदीप चमेंड़, राजकुमार, शिवेन्द्रसिंह इमलौरी, दीपक सोनी, पंकज वर्मा, बादाम सिंह कुशवाहा जिला प्रवक्ता महानदल, कुलदीप चौधरी, अंकित स्वर्णकार, अखिलेश शास्त्री, विनय यादव और ऋषि अमीटा आदि दर्जनों युवा हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली के माध्यम से लोगों को धूम्रपान या तम्बाकू जैसे व्यसनों से होने वाली जानलेवा बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ व्यसनों को छोड़ने का आह्वान कर रहे थे।
रैली के बाद संस्था ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसमें लोगों को जागरूकता रैलियों और गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को व्यसनमुक्त होने के लिये जागरूक करने के लिए कदम उठाने की मांग की गई।