कोंच (जालौन)। मीनू शर्मा विकलांग रिलीफ सोसाइटी के तत्वावधान में विकासखंड नदीगांव के ग्राम कन्हरी में शुक्रवार को विकलांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 24 विकलांगों को उपकरण बांटे गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम मोहम्मद गफ्फार ने कहा कि ईश्वर उसी से प्रेम करता है जो इंसानों से प्रेम करता है।
दुग्ध सहकारिता संघ के जिलाध्यक्ष एवं सपा के जिला उपाध्यक्ष जमींपाल सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में ग्राम कन्हरी के स्कूल में आयोजित शिविर के दौरान एसडीएम गफ्फार ने इस कार्य के लिए सोसाइटी के सचिव आर एस शर्मा की सराहना की। दुग्ध संघ अध्यक्ष पवन ने कहा कि ऐसे अधिकाधिक आयोजन उनके क्षेत्र में होते रहें ताकि इनका लाभ ग्रामीण जनता को मिल सके।
रिलीफ सोसाइटी के सचिव सेवानिवृत्त प्रवक्ता आर एस शर्मा ने बताया कि हर वर्ष दो से चार स्थानों पर ऐसे शिविर लगाकर विकलांगों को उपकरण दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आज के शिविर में छक्कीलाल कटकरी, मनोज कन्हरी, लालसिंह, प्रदीप कैलिया, हरीमोहन ब्यौना, श्रीराम खुर्द, भानू द्विवेदी आदि के बीच 15 ट्राई साइकिलें, एक व्हील चेयर, तीन बैसाखी, दो स्टिक, एक कान की मशीन आदि उपकरण बांटे गए। इससे पूर्व बीडीओ नदीगांव एस एन वर्मा, एडीओ डी डी यादव ने भी शिविर को संबोधित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान जरा राजाराम, प्रधान कन्हरी राजेन्द्रसिंह, प्रधान राजीपुरा नारायणदास कुशवाहा, शिवकुमार राठौर, प्रधान भगवंतपुरा कृष्णपाल सिंह, संस्थापक परशुराम महाविद्यालय कौशल किशोर आदि उपस्थित रहे। संचालन जितेन्द्र पटेल ने किया।