उरई (जालौन)। रामश्री पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान खिलाडि़यों शौर्य, विक्रम और वर्तिका ने पिछले दिनों नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने उनका सम्मान किया।
पोखरा कराटे प्रतियोगिता में रामश्री पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रा प्रदीप, सिंह, आस्था, शौर्य, कुलदीप, विक्रम, अम्बर, नितिन, काजल, मेघा, रुद्र और आशुतोष आदि ने सुधीर सर के नेतृत्व में प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तृतीय कक्ष के छात्र शौर्य ने 29 किग्रा भार वर्ग, विक्रम सिंह ने 50 किग्रा भार वर्ग और कक्षा सप्तम की छात्रा वर्तिका कौशल ने 48 किग्रा भार वर्ग में कास्य पद जीत कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया। अंतरर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाना ही स्कूल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला व प्रबंधक आशीष शुक्ला, हेेड इंचार्ज अनुराग जूलियस मैसी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कराटे प्रशिक्षक सुधीर, रुददेव तिवारी, रचना, आनंद, मंजू सिंह, भुनवेेश, आनंद आदि मौजूद रहे।