उरई (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोहदपुरा स्थित क्षीर सांई भगवान मंदिर के वृद्ध पुजारी बजरंग दास को पुलिस ने गुरुवार की रात उस समय हिरासत में ले लिया जब वह गड्ढे में पांच दिन के लिए समाधि लेने जा रहा था।
साधु ने गुरुवार को समाधि लेने के लिए गड्ढा तैयार करवाया और रात तकरीबन नौ बजे पूजा अर्चना करने के बाद समाधि लेने लगा। यह देख बुद्धजीवी नागरिकों ने पुलिस को इत्तिला दे दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल सूबेदार सिंह ने साधु व उसके दो सहयोगियों को हिरासत में लेकर गड्ढा बंद करवाया। रात भर कोतवाली में बैठाने के बाद सुबह उसे समझाया बुझाया। जब साधु ने लिखित तौर पर समाधि न लेने की बात कहीं तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया।