उरई (जालौन)। चाय की दुकान बंद कर घर जा रहे 32 वर्षीय युवक की बाइक सवार तीन हमलावरों ने टाउन हाल के पास तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। उसके पिता की तहरीर पर तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। अब तक हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला तुलसी नगर निवासी ग्याप्रसाद अवस्थी का पुत्र बल्ले शहर के स्टेशन रोड स्थित जीजीआईसी स्कूल के पास चाय की दुकान चलाता था। गुरुवार की रात तकरीबन 9.30 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी याद आने पर वह दुकान के लिए शक्कर खरीदने को टाउन हाल की तरफ चल दिया। टाउन हाल के पास काले रंग की बाइक से तीन हमलावर फिल्मी स्टाइल में आए और उनमें एक ने बल्ले के सिर में तमंचे से गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
आधे घंटे तक जब कोतवाली पुलिस नहीं आई तो लोगों ने एसपी को फोन किया। एसपी मौके पर पहुंचे और घायल पडे़ युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। इस बीच थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल में युवक की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे झांसी ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।