कोंच (जालौन)। नक्टी माता के पास वाटर सप्लाई लाइन में जल संस्थान द्वारा वाल्व लगा दिये जाने से नाराज इलाकाई बाशिंदों के साथ-साथ दर्जनों महिलाओं ने भी शुक्रवार को सड़कों पर आकर हंगामा काटा, सबेरे-सबेरे लोगों की भीड़ एसडीएम आवास पर पहुंच गई और पानी देने की गुहार लगाई। इस दौरान जल संस्थान के अवर अभियंता के पी शुक्ला से झड़प भी हुई। बाद में महिलाओं ने नक्टी माता मंदिर के पास जाकर वाल्व तोड़ दिया जिससे वाटर सप्लाई ही बैठ गई। खबर लिखे जाने तक मसले का हल नहीं निकाला जा सका था।
बिजली पानी को लेकर इस समय नगर की स्थिति काफी खराब है, सारी सारी रात और दिन भर बिजली नहीं मिल सकने के कारण वाटर सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। पानी को लेकर दो मुहल्लों के बीच तलवारें तनी हैं। सुभाष नगर मुहल्ले में महीनों से पानी की एक बूंद नहीं पहुंचने की इलाकाई बाशिन्दों की शिकायत पर जल संस्थान ने पखवाड़ा भर पूर्व नक्टी माता मंदिर के पास वाटर सप्लई लाइन में कट लगा कर वहां वाल्व फिट करा दिया था ताकि सुभाष नगर को भी पानी मिल सके।
इस व्यवस्था से हुआ यह कि गांधी नगर इलाके के तमाम संयोजन धारकों के यहां पानी की आपूर्ति ही बंद हो गई। पिछले कई दिनों से समस्या झेल रहे गांधीनगर के निवासी शुक्रवार को दर्जनों महिलाओं के साथ सड़कों पर निकल आये और सुबह-सुबह एसडीएम का आवास घेर लिया। एसडीएम ने तत्काल जेई जल संस्थान को तलब कर समस्या के समाधान को कहा। इसी बीच भीड़ की जेई से झड़प भी हुई। बताया गया है कि बाद में महिलाओं ने नक्टी माता मंदिर के पास लगा वाल्व ही तोड़ कर फेंक दिया जिससे वाटर सप्लाई बैठ गई है।
लोगों का आरोप है कि एसडीएम आवास पर जब भीड़ इकट्ठी थी तब एसडीओ जल संस्थान आर सी पाण्डेय से प्रदर्शन कारियों ने दूरभाष पर वार्ता। इस पर उन्होंने अन्ना के अनुयायी अंजनी दीक्षित को अपशब्द कहे। लोग इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने का मन बना रहे हैं।