उरई (जालौन)। कानपुर- झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के पास पांच फिट लंबा तथा लगभग छह इंच गहरे गड्ढे से आए दिन दुघटनाएं हो रही हैं। बुधवार रात गड्ढे में बाइक के फंसने से फार्मासिस्ट घायल हो गए। घायल को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
पत्रकार और फार्मासिस्ट राजकुमार मिश्रा (40) बाइक से उरई से गांव जा रहे थे। कानपुर - झंासी राष्ट्रीय राजमार्ग पर औद्यौगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के पास कानपुर से आ रहे ट्रक की तेज लाइट आंखों पर पड़ने से बाइक बेकाबू होेकर गड्ढे में गिर गई। इससे बाइक सवार राजकुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद
मौके से गुजर रहे ट्रक आपरेटर यूनियन के जिलाध्यक्ष व समाज सेवी सगीर के पुत्र शानू खान ने घायल फार्मासिस्ट को सड़क से उठा कर पुलिस चौकी के पास लिटाया। इसके बाद उन्होंने घायल को नर्सिंग होम में भर्ती कराया। शानू खान ने घायल पत्रकार के पास से मिले14 ग्राम सोने के जेवर तथा छह हजार रुपए परिजनों को लौटा दिए। शानू खान की ईमानदारी की क्षेत्र में चर्चा है।