उरई (जालौन)। पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान व उनके विरोधी पक्ष के बीच बुधवार की शाम जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गोहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी ग्राम प्रधान अशफाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही मकबूल, मुजीबुर, इरफान, साहिल आदि ने चुनावी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट की और घर में रखा गृहस्थी का सामान तोड़ डाला।
उधर विपक्षी इमरान ने भी थाना पुलिस को तहरीर दी कि ग्राम प्रधान अशफाक ने अपने साथी कल्लू,, शाहिद तथा अजमेरी के साथ मिलकर उसे लाठी, कुल्हाड़ी से हमलाकर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो