पहाड़गांव(जालौन)। विकास खंड कोंच के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरी में 18 लाख की लागत से अंबेडकर सामुदायिक विकास भवन बनने के आठ माह के अंदर ही चटक गया है। नवनिर्मित भवन गंदगी और कूड़े के ढेर से भी पट गया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
विभागीय उपेक्षा से अंबेडकर सामुदायिक विकास भवन बदहाली का शिकार हो गया है। ग्रामवासियों व वर्तमान ग्राम प्रधान रामदत्त पालीवाल ने अंबेडकर सामुदायिक विकास भवन के निर्माण कार्य में आरईएस जेई अलका वर्मा व ठेकेदार पर्वत सिंह मिलीभगत से मानक व गुणवत्ता के विपरीत भवन निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है।
शिवकुमार, उमाशंकर, परशुराम, भंवर सिंह, रोशन सिंह, पप्पू खान, परशुराम, प्रीतम बरार, कैलाश, वीरसिंह, अब्दुल सलाम, कैलाश, वीरसिंह, ज्ञान सिंह और गणेश शंकर आदि ने बताया निर्माण के समय ठेकेदार व जेई से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के लिए कई बार कहा गया लेकिन ठेकेदार ने बसपा शासन में अपनी ऊंची पहुंच के चलते ग्रामीणों की एक न सुनी। प्रधान रामदत्त पालीवाल ने बताया कई बार कहने के बावजूद जेई ने स्टीमेट बनाकर नहीं दिया। इससे यह पता नहीं चल सका कितनी धनराशि स्वीकृति हुई और कितना धन खर्च हुआ।
जनसूचना अधिकार नियम के तहत आरईएस और खंड विकास अधिकारी कार्यालय आवेदन करने के बावजूद नतीजा सिफर रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया पिलरों के अलावा आवासीय मिट्टी भी ठेकेदारों ने बिना पूछे उठाई।
निर्माण में मानक दरकिनार किए जाने के कारण ही सामुदायिक विकास भवन की दीवारें धसकने के साथ फर्श चटक गया है। ग्रामीणों समेत ग्राम प्रधान रामदत्त पालीवाल ने डीएम मनीषा त्रिघटिया से सामुदायिक विकास भवन के निर्माण में धांधली की जांच कराए जाने की मांग की है।