जालौन। थाना गोहन के ग्राम अब्दुल्लापुर में चार लोगों ने एक घर में घुसकर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर महिला सहित पांच लोगों को लहूलुहान कर दिया। इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी अशफाक ने थाना गोहन में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बुधवार को सुबह लगभग साढे़ आठ बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठा था तभी मकबूल, मुजीबुर, इरफान आदि उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुस आए और दिलावर अजमेरी, अशफाक, शाहिद, शकूरन पत्नी लियाकत को लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी से घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां से दिलावर को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। ब्यूरो