{"_id":"79630","slug":"Jalaun-79630-39","type":"story","status":"publish","title_hn":"एचटी लाइन एलटी पर गिरी, चार झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एचटी लाइन एलटी पर गिरी, चार झुलसे
Jalaun
Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
उरई(जालौन)। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी मडै़या में एचटी लाइन टूट कर घरेलू लाइन पर गिर पड़ी। इससे घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर सुनील सिंह (18), मंगल सिंह (24), धीरज (40), तथा मलखान (60) झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कई घरों के विद्युत उपकरण भी फुंक गए।
उरई(जालौन)। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी मडै़या में एचटी लाइन टूट कर घरेलू लाइन पर गिर पड़ी। इससे घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर सुनील सिंह (18), मंगल सिंह (24), धीरज (40), तथा मलखान (60) झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कई घरों के विद्युत उपकरण भी फुंक गए।