कालपी(जालौन)। क्षेत्रीय विधायक उमाकांती ने विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र की अहम समस्याओं को
प्रमुखता से उठाने के साथ समग्र विकास का खाका पेश कर सूर्यकुंड से कैनाल निकाले जाने की पुरजोर मांग की।
विधायक उमाकांती ने विधानसभा सत्र के दौरान पेश पत्र के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं के प्रति बरती जा रही उपेक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र विकास में काफी पिछड़ा है। इसका भूभाग यमुना बेतवा तथा अन्य नदियों से घिरा है। उबड़ खाबड़ क्षेत्र होने के कारण ज्यादातर जमीन असिंचित है। इसके कारण ज्यादा उपज भी नहीं होती है। उन्होंने पत्र में क्षेत्र की बदहाली उजागर करते हुए कहा कदौरा ब्लाक के ग्राम मदरा लालपुर के पास यमुना क्षेत्र स्थित सूर्यकुंड में जल का अगाध श्रोत है लेकिन फिर भी हजारों हेक्टेयर जमीन असिंचित है। उन्होंने जलस्त्रोत से कैनाल निकाले जाने की मांग की है। इसके साथ उन्होंने यमुना बीहड़ पट्टी की उबड़ खाबड़ जमीन को समतल करने का भी प्रस्ताव दिया है। साथ ही करीब सौ नलकूप लगाए जाने की पुरजोर मांग की। विधायक उमाकांती ने कहा रपटे का निर्माण 14 वीं विधानसभा के कार्यकाल में शुरु हुआ था और आज तक पूरा नहीं हो सका है। इससे क्षेत्र के ग्राम पड़री, नरहान, दहेलखंड, उरकराकलां, सिमरा शेखपुर, सरैनी पाल आदि गांव सीेधे तहसील मुख्यालय सेे जुड़ जाएंगे। ग्रामीणों को आने-जाने में अभी काफी दूरी तय करनी पड़ती है।