उरई (जालौन)। भीषण गर्मी व उमस से बुधवार को भी जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बीमारियों का प्रकोप भी नहीं थमा। जिला अस्पताल व शहर के प्राइवेट क्लीनिकों पर डायरिया व बुखार के मरीजों का तांता लगा रहा। आज जिला अस्पताल में 20 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। मौसम वैज्ञानिक अमर निरंजन ने बुधवार का अधिकतम तापमान 44.5 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस नोट किया।
लोग गर्मी से बचने के लिए दोपहर भर घरों, रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय, शहर के माहिल तालाब पार्क में आराम करते रहे। शहर के अति व्यस्त रहने वाले बाजारों व उन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, जहां आम दिनों में जाम लगा रहता है। इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आए।
भीषण गर्मी के कारण डायरिया, बुखार, लू, उल्टी-दस्त, पेट दर्द का प्रकोप आज भी जारी रहा। जिला अस्पताल में आज सदनपुरी निवासी मुबीन खान (62), ददरी निवासी गोलू (4), कुठौंद निवासी रिनी (9), हरकौती निवासी सोनिया (28), रगेदा निवासी अभय (1), गणेश गंज निवासी श्रीमती उजमा (24), राजेंद्र नगर निवासी ऋषि (12), शिवरानी (80), उमरारखेड़ा निवासी शिवचरन (43), शांति नगर निवासी प्रिंसी (5), कांशीराम कालोनी निवासी शबनम (25), पटेल नगर निवासी नेहा (30), सरीला निवासी हमीद (40) आदि को भर्ती कराया गया।