उरई (जालौन)। जामिया उर्दू अलीगढ़ के केंद्र मदरसा अरबिया रहमानिया और औअल्लिम ए उर्दू की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी सोहराब खान ने प्रमाणपत्र वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा सपा सरकार चुनाव घोषणा पत्र पर अमल करते हुए वक्फ संपत्ति की सुरक्षा के लिए कानून बनाने जा रही है। शीघ्र कब्जेदार और भूमाफिया हटाए जाएंगे।
कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष ने कहा मदरसा कौमी एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा पैसा खर्च करने से कम होता है लेकिन इल्म खर्च करने से बढ़ता है। मदरसा का शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम शिक्षकों की कड़ी मेहनत का प्रतीक है। उन्होने मदरसा के छात्र छात्राओं को ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए फ्रीजर लगवाने के लिए दस हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने मदरसा प्रबंधन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामशरण जाटव ने कहा उर्दू भाषा हिंदू और मुसलमानों की भाषा है। इस भाषा का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने मदरसा अरबिया रहमानिया द्वारा उर्दू को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उर्दू कोआर्डिनेटर रेहान सिद्दीकी ने उर्दू की अहमियत पर रोशनी डालते हुए अवाम से अपने बच्चों को उर्दू की तालीम दिलाने की गुजारिश की। उन्होने ईदगाह की सुरक्षा के लिए मुख्य अतिथि से सहयोग की अपील की। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर, फरीदउद्दीन, असलम अंसारी, मुहम्मद शामी, इकबाल अली, मथुरा प्रसाद, मतहर अंसारी, गफ्फार मंसूरी और अय्यूब, मुहम्मद शाकिर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मदरसा के अंसारउल्ला ने किया।