जालौन। शहर कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति तय करते हुए 25 वार्डों में सभासद पद के लिए आवेदन प्रत्याशी चयन के लिए पांच पांच वार्डों के लिए पांच पांच वरिष्ठ कांग्रेस जनों की अलग अलग कमेटी बनाई गई है। यह समिति वार्डों में सदस्य पद के दावेदारों के आवेदन प्राप्त कर संस्तुति सहित निकाय समिति को अपनी रिपोर्ट देगी। बैठक में पालिकाध्यक्ष पद के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए।
शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी की अध्यक्षता एवं महामंत्री विष्णु चतुर्वेदी के संचालन में हुई। जिसमें निकाय चुनावों में सभासद पद के दावेदारों के आवेदन लेने व चयन के लिए पांच पांच सदस्य समिति बनाई गई।वार्ड संख्या एक से पांच ने सदस्यों के आवेदन व संस्तुति के लिए लक्ष्मीकांत, शिवराज सिंह, महेश स्वर्णकार, वार्ड छह से दस के लि जाहिद उल्ला, रामअवतार, शोभाराम, वार्ड 11 से 15 तक के लिए हरिशचंद्र यादव, काशीप्रसाद, प्रमोद चतुर्वेदी, वार्ड 16 से 20 तक राजकिशोर, शमीम अली, उमाशंकर चतुर्वेदी, वार्ड नंबर 21 से 25 तक के लिए सुरेश चंद्र सिंघल, नरेंद्र शर्मा, नसीर अहमद पर आधारित समिति बनाई गई है।