उरई। नगर पालिका परिषद उरई से भाजपा से टिकट मांगने वालों की लाइन लंबी है। ऐसे में पार्टी के सामने भी चुनौती है कि वह जिताऊ प्रत्याशी का चयन पार्टी में बिना गुटबाजी के कैसे कर देें। जिताऊ प्रत्याशी के चयन को लेकर अभी से माथापच्ची शुरु हो गई है। भाजपा के नए जिला संयोजक जगदीश महाराज अभी अपनी निकाय चुनाव संचालन समिति का गठन नहीं कर पाए हैं। फिर भी उरई पालिकाध्यक्ष पद के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता वर्मा, रिटायर जिला पंचायत राज अधिकारी कृपाराम बाल्मीकि की पत्नी अनीता सोलंकी, दीपमाला वर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष रामप्रकाश वर्मा मुखिया की पत्नी श्रीमती मीना वर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा व पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना वर्मा भी टिकट की लाइन में हैं। इतने दावेदार प्रत्याशियों ने पार्टी के जिला संयोजक जगदीश महाराज को अपने आवेदन सौंप दिए हैं। पार्टी ने नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों को दो जून तक आवेद देने की डेड लाइन घोषित कर दी है। लेकिन भाजपा के जिला संयोजक के सामने प्रत्याशी चयन को लेकर कड़ी चुनौती है। क्योंकि वह मिले आवेदनों में से प्रत्येक नगर पालिका, नगर पंचायत से सिर्फ तीन प्रत्याशियों का ही पैनल पार्टी मुख्यालय भेजेंगे। जिन तीन नामों का पैनल बनाकर भेजना है उनमें पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व विधानसभा का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी हैं। गांधी बाजार स्थित जिला भाजपा कार्यालय में जिले के समस्त नगर पालिका परिषद और टाउन एरिया के अध्यक्ष और चेयरमैन के पद के लिए आवेदन लिए गए। प्रभारी रामू निरंजन ने बताया उरई नगर पालिका से छह से अधिक आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। इनमें सुनीता वर्मा, दीपमाला वर्मा, शंाति वर्मा, अनीता सोलंकी, ममता वर्मा व कालपी से डम्मर यादव, कोटरा से बाल्मीकि वर्मा ने आवेदन दिए हैं। उन्होंने जिले के भाजपा के अध्यक्ष व चेयरमैन पद के दावेदारों से अपने आवेदन भर कर दो जून तक देने के निर्देश दिए।