उरई (जालौन)। माधौगढ़ थाना पुलिस ने दहेज हत्या का मामला करीब साढ़े तीन साल बाद अदालत के आदेश पर दर्ज किया है।
बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम धनकला निवासी भूरा सिंह ने माधौगढ़ थाना पुलिस को न्यायालय का आदेश थमाते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी सोनी का विवाह माधौगढ़ थाना क्षेत्र के सिरसा दोगढ़ी निवासी राम अनुग्रह सिंह के साथ वर्ष 2007 में किया था। विवाह के बाद से ही पति व चार अन्य ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के लिए बेटी को परेशान करने लगे। यह बात बेटी ने उसे बताई लेकिन लोकलाज के डर से उसने बेटी का शांत करा दिया। 31 दिसम्बर 2008 को पति रामअनुग्रह व चार अन्य ससुरालियों ने बेटी सोनी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई।
उसने पुलिस व अधिवक्ताओं के चक्कर काटे लेकिन उसकी एक न सुनी गई तब उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने रामअनुग्रह समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना सीओ माधौगढ़ कर रहे हैं।