उरई (जालौन)। तीन लोगों ने रंजिश के चलते दूध डेयरी की दुकान में आग लगा दी। इससे तकरीबन बीस हजार रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित ने दुकान जलाने वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बजीदा निवासी फूल सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कांशीराम कालोनी कोंच रोड पर टट्टर लगाकर दूध डेयरी चलाता है। गांव के सतीश, रामकेश व एक अन्य ने सोमवार को तड़के दुकान में आग लगा दी। इससे उसका तकरीबन बीस हजार रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ब्यूरो