उरई(जालौन)। पांडेय नगर स्थित रामजी लाल पांडेय बालिका इंटर कॉलेज में एक माह से चल रहे कुकिंग और साफ्ट-टवायज मेकिंग प्रशिक्षण कोर्स के समापन पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती बीना सिंह चौहान और संस्था के कोषाध्यक्ष श्रीराम पांडेय ने संयुक्तरूप से देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। श्रीमती बीना सिंह चौहान ने समर कोर्स के आयोजन की सराहना करते हुए कहा आज लोग हाईटेक होते जा रहे हैं लेकिन अपनी मूलभूत संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। यही कारण है हम अपने परिवार में सामंजस्य नहीं बना पाते हैं तथा एकाकी होते जा रहे हैं। हमें इस तरह के कोर्स में सहभागिता अवश्य करनी चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि और संस्था के कोषाध्यक्ष ने बच्चों को पुरस्कृत किया। कुकिंग में दीप्ती गुप्ता ने प्रथम, ज्योति वर्मा ने द्वितीय और शांति राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। साफ्ट टवायज कोर्स में नीलेश पाल ने प्रथम, रीना वर्मा ने द्वितीय व शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्रीराम पांडेय ने कहा संस्था तीन जून को विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा रही है। विद्यालय प्रबंधक हरिओम पांडेय ने कहा रचनात्मक आयोजन से रोजगार सृजन की संभावना खुलने के साथ प्रतिभा भी निखरती है। कार्यक्रम में शिवानी, नीलेश, काजल, नेहा, पारुल, पूजा, शिखा,रीना, रिया, शांति देवी, दिव्यांशी, प्रियंका, पूनम शिवहरे, सुलेखा वर्मा, निधि द्विवेदी, नेहा श्रीवास्तव, सरिता प्रजापति, साक्षी प्रजापति, श्वेता भारती आदि मौजूद रहीं।