उरई (जालौन)। एक ग्रामीण ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की है कि रामपुरा विकास खंड के एक गांव का प्रधान मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक है और बाकायदा तनख्वाह पा रहा है जबकि नियमानुसार कोई जनप्रतिनिधि सरकारी नौकरी नहीं कर सकता है। सीडीओ ने मामले की जांच कराके कार्रवाई का आश्वासन का दिया है।
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर की सह ग्राम सभा अंगदेला की मडै़या निवासी मुकेश कुमार ने सीडीओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि यह प्रधान वर्ष 2004 से मध्य प्रदेश के जिला भिंड के रौन विकास खंड के गांव रामपुरा स्थित कमलेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षक है और वह लहार में वोटर कार्ड भी बनवाये हैं। वहां उसका मकान भी है।
उरई (जालौन)। एक ग्रामीण ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की है कि रामपुरा विकास खंड के एक गांव का प्रधान मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक है और बाकायदा तनख्वाह पा रहा है जबकि नियमानुसार कोई जनप्रतिनिधि सरकारी नौकरी नहीं कर सकता है। सीडीओ ने मामले की जांच कराके कार्रवाई का आश्वासन का दिया है।
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर की सह ग्राम सभा अंगदेला की मडै़या निवासी मुकेश कुमार ने सीडीओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि यह प्रधान वर्ष 2004 से मध्य प्रदेश के जिला भिंड के रौन विकास खंड के गांव रामपुरा स्थित कमलेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षक है और वह लहार में वोटर कार्ड भी बनवाये हैं। वहां उसका मकान भी है।