उरई (जालौन)। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी सोहराब खांन नेे कहा पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि के विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 मई की बाजार बंदी शांतिपूर्ण होगी। सपा व्यापार सभा ने व्यापारियों से बात कर इस संबंध में रणनीति तय की है।
मंगलवार को सपा कार्यकर्ता बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिलाध्यक्ष हाजी सोहराब खां ने यह बात कही। उन्होंने कहा व्यापारियों के सहयोग से बाजार बंद को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। सांसद घनश्याम अनुरागी, विधायक दयाशंकर वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव और जिला उपाध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा ने कहा सपा के सभी नेता 31 मई की बंदी को सफल बनाने के लिए उरई, जालौन, कोंच, कालपी, माधौगढ़, रामपुरा, एट, कोटरा, नदीगांव और कदौरा आदि कसबों का तीन दिन से दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बाजार बंदी के सफल होने की उम्मीद जताई। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री अब हर पखवारे सभी सपा जिलाध्यक्षों की बैठक लखनऊ बुलाएंगे। इसमें सपा जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट पर लापरवाह अधिकारी के खिलाफ स्थानांतरण से लेकर कानूनी कार्रवाई तक की जाएगी।