मुहम्मदाबाद (जालौन)। मौसम के दिनोदिन बिगड़ते तेवर से इन दिनों लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। तपिश से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन में जुटे हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समेत सार्वजनिक स्थानों पर प्यास बुझाने के नाम पर धंधेबाज न केवल सेहत बल्कि इंसानी जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
घरों में भर कर दूषित पानी के पाउच धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। कोल्ड ड्रिंक की बोतल में कीड़ा निकलने से
कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
मंगलवार को उरई में राठ बस स्टैंड के पास दुकान पर कुछ लोग बैठे थे। गर्मी से परेशान होने पर उन्होंने पास की दुकान से कोल्ड ड्रिंक की बोतल मंगवाई जिसमे कीड़ा निकला। यह देख कर दुकान में कोल्ड ड्रिंक पी रहे लोगों को उल्टी होने लगी। यह देखकर लोगों की भीड़ दुकान पर जमा हो गई। प्यास बुझाने के नाम पर क्षेत्र में चल रहे गोरखधंधे की यह महज बानगी है। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने के कारण धंधेबाज मौके का फायदा उठा कर घरों में दूषित पानी से भरे गए पाउच दुकान पर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों द्वारा फेंकी गई पानी की खाली बोतलें बीन कर बच्चे ठिकाने पर पहुंचाते हैं। यहां बोतल साफ करके उसमें दूषित पानी भरने
के बाद फैवीक्यूक से ढक्कन चिपका कर उस पर टेप लगा दिया जाता है। इसके बाद ठंडी बोतल 10-15 रुपए में दुकानों में बेची जाती है। ब्रांडेड कोल्ड ड्रिंक की बोतल में दूषित पानी भरा होता है। इसे पीने के बाद न केवल सेहत बल्कि जिंदगी पर भी बन आती है।
नगर के मनोज यादव, सोनू यादव, चतुर सिंह, दीपक, अंसार हुसैन, विक्रम राजपूत और दिलीप गुप्ता आदि कहते हैं शीतल पेय के नाम पर चल रहे गोरखधंधे की प्रशासन को जांच करवा कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। इन लोगों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में कीड़ा निकलने पर उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने की बात कही।