उरई (जालौन)। जिले के सभी 78 सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों में बोरों की कमी से गेहूं की खरीद प्रभावित हो रही है। समस्या के मद्देनजर नवागंतुक जिलाधिकारी ने खाद्य और रसद आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल को पत्र भेजकर उनसे जिले के लिए 71532 गांठों का जल्द इंतजाम करने का अनुरोध किया है।
जिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने प्रदेश की खाद्य और रसद आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल को 22 मई को लिखे गए पत्र में बताया जिले में वर्ष 2012-13 के लिए 76708 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य प्रदेश शासन ने निर्धारित किया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए 306832 बारदाने की गांठ यानि 15 लाख 34 हजार बोरियों की और आवश्यकता है। अब तक 2317 गांठ यानि 11 लाख 58 हजार 500 बोरे मिल चुके हैं। जिले में निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले अब तक 44027.72 से अधिक मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बची है। अब शेष गेहूं खरीद के लक्ष्य के लिए 751.32 गांठ यानि 33 लाख पछत्तर हजार छह साठ बोरियों की जरूरत है। बोरी की कमी से गेहूं खरीद
प्रभावित होने पर शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।