उरई(जालौन)। नवनियुक्त जिला संयोजक की अगुवाई में भाजपाइयों की टीम ने गुरुवार को गल्ला मंडी स्थित
सरकारी क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकतर गेहूं खरीद केंद्रों में ताले लटके मिले। बताया गया बारदाना की कमी से क्रय केंद्र बंद हैं। निरीक्षण के दौरान भाजपाइयों से किसानों ने गेहूं की तौल में अवैध वसूली की शिकायत की।
भाजपा जिला संयोजक जगदीश तिवारी के नेतृत्व में पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह जादौन, गौरीशंकर वर्मा, अनिलबहुगुणा, कैलाश स्वरुप, श्रीमती सुनीता वर्मा, जिला मंत्री सुनील शर्मा, नगर अध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह, सूर्य नायक, केदार अग्रवाल, तरुण तोमर, सुधीर त्रिपाठी, श्रीमती रेखा, रजनी वर्मा, केपी शुक्ला, महेश पेंटर, दीपू सोनी, अशोक सोनी, रविंद्र, देवेंद्र राठौर, रामप्रकाश वर्मा, दिनेश, सभासद पप्पू वर्मा, अशोक तिवारी, सभासद अनुराग श्रीवास्तव, कपिल चौहान, नागेंद्र गुप्ता, रामू निरंजन, अशोक तिवारी, सुनील राठौर आदि भाजपा नेता व कार्यकर्ता
दोपहर साढ़े बारह बजे गल्ला मंडी पहुंचे। यहां नैफेड, यूपीएसएस, सहकारी समिति, पीसीएफ सहित तमाम सरकारी क्रय केंद्रों पर ताले पडे़ नजर आए। कर्मचारी ने बताया बारदाने की कमी से खरीद केंद्र बंद हैं। केंद्र प्रभारी
बारदाने का इंतजाम करने के लिए जिला विपणन अधिकारी से मिलने गए हैं।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय किसानोें जयपाल सिंह जैसारी, सीताराम जैसारी, मोहन लाल धमनी, जगदेव सिंह चौहान अटरिया सहित आदि ने भाजपाइयों को बताया 50-60 रुपए सुविधाशुल्क देने पर ही उनके गेहूं की खरीद की जाती है। किसानों का गेहूं1285 रुपये प्रति कुंतल के भाव से सरकारी क्रय केंद्रों के ठेकेदार खरीद लेते हैं। जांच दल ने गल्ला व्यापारियों की भी समस्याएं सुनीं। भाजपा जांच दल ने एडीएम लोकपाल सिंह को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याएं उठाईं। एडीएम ने बंद मिले केंद्र प्रभारी और सुविधा शुल्क लेने वाले कर्मचारी के खिलाफ जांच का आश्वासन दिया।