उरई (जालौन)। आज घोषित सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा परिणाम मेें राठ रोड स्थित विनायक एकेडमी के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करके जिले में विद्यालय का परचम एक बार फिर लहरा दिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
कु. मानसी सिंह जादौन को 10, सक्षम विरमानी को 10, राजदीप सेठ को 9.8, शिवांशू सिंह को 9.6, शोभित अग्रवाल को 9.6, सागर गुप्ता को 9.6 सीजीपीए प्राप्त किए। इसी प्रकार से विद्यालय के अन्य सभी छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम के साथ उत्तीर्ण होकर जिले में विद्यालय तथा अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य हरीशंकर अवस्थी के अलावा कई अध्यापक ने हर्ष व्यक्त किया। अंत में प्रधानाचार्य हरीशंकर अवस्थी ने सभी को बधाई दी।
सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में वीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सर्वाधिक अंक हासिल कर संस्था की अनवरत सफलता से नगर में अपनी धाक बरकरार रखी।
विद्यालय की छात्रा वैशाली सेंगर, मेथा त्रिपाठी, सुचित्रा शर्मा, पूजा गुप्ता, प्रगति शुक्ला, रौनक महेश्वरी, पल्लवी एवं छात्रों में अभय पाल, मनीष शुक्ला ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर एन वन ग्रेड प्राप्त किया। सीजीपी में 10 अंक में 10 अंक प्राप्त किये। विद्यालय की टापर वैशाली सेंगर, मेघा त्रिपाठी, मयूरी गुप्ता ने विद्यालय की नियमित पढ़ाई के साथ आठ घंटे पढ़ाई कर सफलता हासिल की। विद्यालय संचालक अजय इटौदिया, सुविधा इटौदिया ने विद्यालय के टीचरों को हार्दिक बधाई दी। विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से इंटर तक मान्यता प्राप्त है। ऐफीलेशन नंबर 2131389 है। इंटर में साइंस ग्रुप के साथ कम्प्यूटर, फिजिकल एजुकेशन के साथ इंफोरमेटिव प्रैक्टिस आईटी विषय है जो जिले में मात्र एल्ड्रिच विद्यालय मेें हैं।