उरई (जालौन) साहब मैं गरीब हूं। दबंग मेरी बेटी के विवाह में खलल पैदा कर रहे हैं। वह टेंट नहीं लगने दे रहे हैं। अब कैसे बेटी की बारात का स्वागत करेंगे। यह फरियाद है पीड़ित पिता की जिसने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस ने भी तत्परता दिखाकर उक्त दबंग को जमकर हड़काया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राहिया निवासी रामू अहिरवार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी सुधा का शुक्रवार को विवाह समारोह है जिसके लिये उन्होंने टेंट आदि की व्यवस्था की लेकिन गांव का दबंग श्रीराम उसके टेंट लगाने पर एतराज जता रहा है और टेंट न लगाने की धमकी दे रहा है। चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और टेंट न लगने की धमकी देने वाले को जमकर हड़काया।