उरई(जालौन)। मानव कल्याण सेवा संस्थान की गुरुवार को गोपालगंज स्थित उमेश दीवौलिया के आवास पर हुई बैठक में 27 मई को होने वाले 12 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में संस्था के सभी सदस्यों को आयोजन की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक को संबोधित करते हुए उमेश दीवौलिया ने कहा सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी मुस्तैदी से निभाएं। विवाह समारोह के दौरान बरातियों और जनातियों की सुखसुविधा का सदस्य हर संभव ख्याल रखेंगे। बैठक का संचालन संस्था के सचिव धीरेंद्र अग्रवाल ने किया। इस मौके पर संस्था के राजू गुप्ता, संजीव गुप्ता, शक्ति गहोई, विवेक पाठक, हरिओम बाजपेई, विकास दीवौलिया, लालू गुप्ता, सुनील शिवहरे, राजेश दीवौलिया आदि मौजूद रहे। ब्यूरो