कुठौंद/उरई(जालौन)। बुधवार की देर रात कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नावली में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर कमरे में रखे बक्से, सूटके स को उठाकर गांव के बाहर ले गये और उसमें रखे सोने का मंगलसूत्र, बाला, टाप्स, झुमकी, अंगूठी, चांदी की बिछुआ सहित तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के गहने तथा पीतल के पारात आदि समेत तकरीबन दो लाख का माल ले उडे़। सुबह जब गृहस्वामी की आंख खुली तो बिखरी गृहस्थी देख वह सन्न रह गया। उसने थाना पुलिस को तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के बाहर टूटे पडे़ बक्से, अटैची आदि बरामद कर चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया।
कुुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नाहली निवासी श्रीप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती बुधवार की रात तकरीबन आठ बजे घर खाकर परिवार सहित छत पर सोने के लिये चला गया। देर रात तकरीबन दो बजे चोरों ने घर में घुसकर गृहस्थी वाले कमरे का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे दो बक्से, एक सूटकेस अपने साथ ले गये। सूटकेस में एक तोला सोने का मंगलसूत्र, सोने के टाप्स, बाला, झुमकी, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी पायल, चांदी का आधा किलो का बिछुआ तथा दस हजार रुपये नकद चोरी कर ले गये। यही नहीं चोरों ने बारह पीतल के कलसे, एक पारात भी चोरी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के बाहर टूटे पडे़ बक्से बरामद कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शीघ्र खुलासे करने का भरोसा दिया।