उरई (जालौन) पेट्रोल के दाम बेतहाशा बढ़ाए जाने के फैसले का भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंक कर विरोध किया। सभा में वक्ताओं ने मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर करारे प्रहार किए।
गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए दोपहर डेढ़ बजे के करीब जिला परिषद चौराहा पहंचे। केंद्र सरकार विरोधी जोरदार नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंक दिया। इस मौके पर हुई सभा में बोलते हुए सुदर्शन बाथम ने कहा राज्य सरकार सिर्फ विरोध ही न करें बल्कि अपने अपने प्रदेशों में पेट्रोल डीजल, गैस और आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं से तमाम टैक्सों को भी हटाएं। केएस राना ने कहा यूपीए सरकार ने बार बार पेट्रोल के मूल्य बढ़ाकर सिद्ध कर दिया है कि वह आम लोगों की नहीं बल्कि अमेरिकी हितों के लिये काम करने वाली सरकार है। भाजपा उसकी सहयोगी है। संसद के अंदर महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर उसकी मौन सहमति मिलीभगत सिद्ध कर चुकी है। उन्होंने कहा केंद्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया गरीबों को गरीबी की सीमा से बाहर करने की साजिश रच रहे हैं। वह कहते हैं गांवों में प्रति व्यक्ति 22 रुपए और शहर में 26 रुपए खर्च करने वाला गरीब नहीं है। देवीदीन ने कहा जनविरोधी केंद्र सरकार को उखाड़ने के लिये पार्टी जिला मुख्यालय पर 26 जून तक महंगाई के विरोध में तीन दिवसीय आंदोलन करेगी। इस दौरान रोहित, तालिब, पप्पू, सर्वेश, सरोज देवी, मंजू याज्ञिक, सुरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।