उरई (जालौन)। मनमोहन सिंह सरकार के पेट्रोल बम धमाके की तपिश हर आम और खास आदमी शिद्दत से महसूस कर रहा है। नतीजतन अब तक की सबसे बड़ी पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर जिले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। गुरुवार को संप्रग सरकार के इस फैसले का जबर्दस्त विरोध शुरू हो गया। भाजपा और भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर अपना गुस्सा जताया। वहीं समाज के विभिन्न वर्गों ने भी पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के फैसले को जनविरोधी कदम बताया। लोगों ने कहा इससे न केवल महंगाई बेतहाशा बढ़ेगी बल्कि कारोबार भी चौपट हो जाएगा।