उरई (जालौैैन)। जिले में पिछले एक माह से चल रहा डायरिया, संक्रामक रोगों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज सैकड़ों मरीज जिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। बुधवार को 30 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
अब तो जिला अस्पताल में डायरिया के साथ तेज बुखार व खूनी दस्त के मरीज भी आने लगे हैं। आज खूनी दस्त से पीड़ित दो मरीजों तथा तेज बुखार से पीड़ित 5 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। इसके अलावा डायरिया से पीड़ित 23 मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आज सुबह से ही जिला चिकित्सालय की ओपीडी व इमरजेंसी में डायरिया, उल्टी-दस्त, पेटदर्द के मरीजों का तांता लगा रहा है। ओपीडी में आए 25 बुखार पीड़ितों का मलेरिया के संदेह में रक्त परीक्षण कराया गया।
आज जिला चिकित्सालय में डायरिया बुखार व खूनी दस्तों से पीड़ित मरीजों में हरीगंज कालपी निवासी इस्लाम की तीन जुड़वा वेटियों निदा, उफरा तथा आरया (3 माह) को, गणेशगंज निवासी शकीला (55), गरही निवासी रुचि (26), तुफैलपुरवा निवासी अरफान (9 माह), कुरहना निवासी दीकप (20), कुसमरा निवासी छोटे माह, राहिया निवासी दीपेश (8), जालौन निवासी आसया (5 माह), सदनपुरी निवासी सारिया (3), पटेलनगर निवासी अनिल कुमार (40), तिलकनगर निवासी बाकर अली (70), शांतीनगर निवासी पंकज (17), टीकर निवासी शिवकुमारी (21) कदौरा निवासी बहीद (9 माह) सहित 30 मरीजों को भर्ती कराया गया।