उरई (जालौन)। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की बैठक में जिले में बिजली की अंधाधुंध कटौती पर नाराजगी जताई गई। तय किया गया अगर बिजली संकट जल्द दूर नहीं हुआ तो ओलमा कौंसिल इसके विरुद्ध आंदोलन छेड़ेगी।
बुधवार को कौंसिल के जिलाध्यक्ष अवरार अहमद के निवास पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जब्बार खां की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता माजिद खां ने कहा जबसे सपा सरकार बनी है तबसे बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। जनता ने बड़े विश्वास के साथ सपा की सरकार बनवाई थी लेकिन समाजवादी पार्टी हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। नगर अध्यक्ष सलीम अहमद चुन्ना ने कहा समाजवादी पार्टी ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया और बिजली कटौती बढ़ा दी जो जनता के साथ नाइंसाफी है। जिला प्रभारी रईस मलिक ने कहा बिजली कटौती से जनता त्राहि त्राहि कर रही है। जिलाध्यक्ष अवरार अहमद ने कहा बिजली कटौती जल्द बंद नही हुई तो राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल आंदोलन करेगी। राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जब्बार खां ने कहा विभाग नहीं चेता और बिजली कटौती बंद नहीं की तो राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल जल्द आंदोलन छेड़ेगा।
बैठक में निकाय चुनाव पर भी चर्चा हुई। नगर अध्यक्ष सलीम अहमद चुन्ना ने बताया कुछ वार्डों के नाम आ गए हैं। पार्टी शीघ्र सभी वार्डों की सूची जारी करेगी। श्री चुन्ना ने निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन देने के लिए कहा। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी लालमन वर्मा, जिलाध्यक्ष समीर मंसूरी, कोषाध्यक्ष मुन्नन भाई, पंकज मिश्रा, नईम बैकरी वाले, पूर्व जिलाध्यक्ष इशहाक खां, मुबारक मुजीब ठेकेदार, अमिताभ श्रीवास्तव, सतीश नायक, अनुरुद्ध आदि उपस्थित थे।