उरई (जालौैैन)। शहर के मोहल्ला रामनगर में बुधवार को दुपहर दो ट्रांसफार्मरों में आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर फुंकने से मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उपखंड अधिकारी ने कहा कि रात तक नए ट्रांसफार्मर रखवाकर बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
आज दुपहर मोहल्ला रामनगर में कांग्रेस दफ्तर के पास रखे 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मरों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास रहने वालों में भगदड़ मच गई। मुहल्ले वालों ने तत्काल घटना की सूचना बिजली विभाग तथा फायर सर्विस को दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी अजय गौतम तथा जेई आरके पुष्कर ने बताया कि मुहल्ले का कूड़ा लोग ट्रांसफार्मर के पास डाल देते हैं। दोपहर को ओवर लोडिंग से लाइन में फाल्ट हुआ तभी उसकी चिंगारी से कूड़े में लगी आग ट्रांसफार्मर तक पहुंच गई। इससे दोनों ट्रांसफार्मर फुंक गए।