जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था मरीज और उनके तीमारदारों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इसका शिद्दत से अहसास गर्भवती महिला के साथ प्रसव के सिलसिले में आए परिजनों को हुआ। रात दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर नदारद मिले और बिजली गुल। काफी भटकने के बाद कोई सुनवाई नहीं होने से भड़के परिजनों ने सीएचसी के दवा और जनरेटर कक्ष में तोड़फोड़ के साथ भारी हंगामा किया। घटना के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं से नगरवासी अब आजिज आ गए हैं। रात की शिफ्ट में स्टाफ की कमी और दवा वितरण में हीलाहवाली रोजमर्रा की बात हो गई है। मंगलवार रात करीब दस बजे कुछ लोग गर्भवती महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। परिजनों और सगे-संबंधियों को डाक्टर नदारद मिले। समूचे परिसर में जनरेटर नहीं चलने से अंधेरा छाया हुआ था। गर्भवती महिला के साथ आए परिजनों और सगे संबंधियों ने प्रसव के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं था। काफी देर भटकने के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने दवा कक्ष में दवाई फेंकने के साथ जनरेटर कक्ष में भी तोड़फोड़ की। सीएचसी के चौकीदार कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। एसएसआई सीपी शर्मा के आने के पहले संजय तथा मिस्टर के खिलाफ एनसीआर में मामला दर्ज किया गया।