उरई (जालौन)। बकरियां चरा रहे चरवाहे के हाथ-पैर बंाध कर चार बदमाश उसकी पांच बकरियां लोडर पर लाद कर भाग गए। सड़क किनारे देवकली के जंगल में यह घटना हुई।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी लल्ला केवट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया मंगलवार दोपहर करीब दो बजे वह देवकली के जंगल में अपनी बकरियां चरा रहा था। तभी आए चार बदमाशों ने उसके हाथ पैर बांध दिए और उसकी पांच बकरियों को लोडर पर लाद कर भाग गए। लल्ला केवट ने बताया किसी तरह अपने बंधन खोलने के बाद मुक्त होने के बाद कोतवाली पहुंचकर कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।